शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

पापी पेट का सवाल है



परिचय
गोकुल सोनी
गोकुल सोनी नवभारत रायपुर में वरिष्ट फोटोग्राफर हैं। वे पिछले करीब 28-30 वर्षों से यहां अपनी सेवाये दे रहे हैं। श्वेत-श्याम, रंगीन और अब डिजिटल फोटोग्राफी सभी तरह की तकनीक पर ये काम कर चुके हैं। इनके द्वारा खीची गई फोटो देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में जैसे धर्मयुग, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, माया में प्रकाशित हो चुकी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ओयोजित फोटो प्रतियोगिता में इन्हे प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। नवभारत में शब्द नहीं चित्र के नाम से प्रकाशित इनके फोटो कालम को काफी प्रसिद्धि मिली है। न्यूज फोटो, माडलिंग, एरियल फोटोग्राफी सहित सभी तरह की फोटो खींचने में इनको माहरत हांसिल है।

4 टिप्‍पणियां:

  1. हमारे तथाकथित विकास का आइना दिखाती हुई तश्वीर.......

    जवाब देंहटाएं
  2. तीसरे फ़ोटो में गजब रंग संयोजन है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बढिया तस्‍वीरें....
    फोटो पत्रकारिता में गोकुल भाई का नाम ही काफी है।
    शुभकामनाएं उनको।

    जवाब देंहटाएं
  4. जीवन एक तस्वीर ही तो है भैया...कभी अच्छी तो कभी खराब आती है...गोकुल सोनी जी को नाम से पहले से और काम से जानता था लेकिन आज आपके कारण उनकी तस्वीर भी देखने को मिली...शुक्रिया...लिखते रहिये...तीसरी तस्वीर लाजवाब है...ऐसी तस्वीर दुर्लभ होती है...कुछ—कुछ मैं भी खींच लेता हूं इसलिए...ऐसा कहा...बाकि यह मेरा कोई साधिकार क्षेत्र नहीं है...आपको और गोकुल जी को साधुवाद...

    जवाब देंहटाएं